जयपुर, ( ओम एक्सप्रेस )।राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी गाइडलाइन में टैट सर्विस होम डिलेवरी नहीं करने एवं शादी- समारोह में केवल 11 व्यक्तियों के ही शामिल होने के संदर्भ में रवि जिंदल चेयरमेन राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर ने बताया राज्य सरकार टैट व्यवसायियों के हितों की अनदेखी कर गाइडलाइन में पूर्व की तरह ही पाबंदी को यथावत रखने का आदेश देकर काफ़ी समय बन्द पड़े कार्य को सुचारू रूप से चालू कर सर्विस इंडस्ट्रीज़ से जुड़े 5 लाख व्यापारियों के सामने रोज़ी रोटी के संकट से बचाया जा सकता है ।

समिति ने सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे हितों पर कुठाराघात कर रही है हम राज्य सरकार के निर्णय की आलोचना की है।
सरकार से माँग है कि शादी समारोह में 11 व्यक्तियों के शामिल होने को कम से कम 200 व्यक्ति करने चाहिए ताकि इस इंडस्ट्रीज़ से जुड़े लोगों को जीवन दान मिल सके।
जिंदल ने बताया शादी समारोह केवल 18 जुलाई तक ही है उसके बाद 12 नवम्बर को फिर से शादियाँ होगी इस बीच पुनः शादी समारोह पर 3 महिने का ऑफ सीजन आ जायेगा । प्रदेश सरकार को इस व्यसाय जुड़े लोगों के राहत प्रदान करने के लिए उचित निर्णय लेकरराहत प्रदान करनी चाहिए।