बीकानेर,( ओम एक्सप्रेस )। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का कोरोना के विरुद्ध जागरुकता अभियान बुधवार को आरंभ हुआ। पहले दिन वार्ड 43 और 57 में डोर टु डोर सर्वे करते हुए संगठन के ‘स्वराज साथियों’ ने आमजन से सावधानी रखने की अपील की गई। साथ ही वेक्सीनेशन के लिए भी आमजन को प्रेरित किया गया।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने बताया कि जन-जन को सतर्क करने के लिए संगठन द्वारा सघन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने के प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को जस्सूसर गेट के बाहर,नाथूसर बास बाल्मीकि बस्ती , स्वामियों का मोहल्ला, डागा चौक, विश्वकर्मा गेट के अन्दर और बाहर का मोहल्ला आदि क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश की गई। किराडू ने बताया कि संगठन द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान परिवार के मुखिया, संक्रमित सदस्यों की जानकारी, चिकित्सकीय स्थिति आदि के बारे में जानकारी संकलित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सन्गठन द्वारा घरों की संख्या के आधार पर पम्फलेट और सर्वे पत्र प्रकाशित करवाए गए हैं। इस दौरान राजीव युथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव अरुण व्यास, वार्ड न 47 के स्वराज साथी कुंदन व्यास, देवानन्द चांवरिया, मनोज किराडू ,अनिल सारडा , चन्दर शेखर चांवरिया , मुरलीधर गहलोत, लक्ष्मी कांत बिस्सा और रोहन मोदी उपस्थित रहे।इसी क्रम में वार्ड न 57 के स्वराज साथी शिव सुथार ,राजेश व्यास , आशा स्वामी ,राकेश उप्पाध्यय ,मनोज नांगल ,कैलाश स्वामी , गिरिराज कल्ला ,गोपाल किराडू ,जोगेन्द्र दम्माणी ,गोविन्द माली ,भवानी बिस्सा ,शेखर रंगा ,बद्री स्वामी आदि मौजूद थे।

You missed