बीकानेर, 27 सितम्बर। राज्य में वर्षा जल के अधिकतम संग्रहण, संरक्षण एवं उपलब्ध जल के न्यायोचित उपयोग के लिए राजीव गांधी जल संचय योजना के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष सहित 19 सदस्य होंगे।

समिति की पहली बैठक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में 30 सितम्बर को दोपहर 3 बजे अयोजित की जाएगी। बैठक में प्रथम चरण में गांवों का चयन, कार्यायोजना के तहत विभागीय योजनाओं के तहत उपलब्ध वितीय प्रावधानों के अनुसार विभागवार समीक्षा, मनरेगा के तहत कार्य की कार्ययोजना की समीक्षा, आईईसी गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में निर्देशित कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि समिति द्वारा जल संरक्षण एवं संग्रहण के कार्यों में काॅर्पोरेट व गैर सरकारी संस्थाओं के संसाधनों के उपयोग की व्यवस्था करना, जिला जल संचय योजना तैयार कर राज्य स्तर पर नोडल विभाग को प्रस्तुत करने के कार्य किए जाएंगे।
——