– प्रदेश सहित अनेक राज्यों से मिल रहीं बधाई
बीकानेर। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पत्रकारिता व समाज सेवा में अपनी अपूर्व सेवा देने पर ओम एक्सप्रेस के संपादक एवं पत्रकार ओम दैया को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा)के प्रदेश अध्यक्ष मोहरसिंह सलावद व संघ की कोर कमेटी की ओर से दिया गया।
बीकानेर जिला कुश्ती संगम के कमल कल्ला,सचिव पहलवान जगन पूनिया,एवं अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव, मांगेराम पुनिया प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ प्रदीप कमांडो आदि ने दैया को मिले समान पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई प्रेषित की। ज्ञात रहे ओम दैया काफी लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और देश दुनिया की खबरें अपने ऑनलाइन अखबार ओर न्यूज़ पोर्टल ओम एक्सप्रेस के माध्यम से 11 राज्यो में टीम के साथ साथ प्रवासी मित्रो जुड़े। बतादे 2014 में इसका शुभारंभ बीकानेर से हुवा था। 6 जून को ओम एक्सप्रेस 7 वर्ष पूर्ण कर 8 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है।