बीकानेर/बीकानेर जिले से जूडो खिलाड़ियों का चयन हुआ। मीडिया प्रभारी पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि 22 अगस्त 2023 से 24 अगस्त तक नागौर (डीडवाणा) में होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर जूडो़ प्रतियोगिता के लिए आज पटेल नगर में स्थित आर्य समाज मंदिर प्रांगण में जूडो़ खिलाड़ियों का चयन दो दिवसीय कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि पहलवान जगन पूनियां,राजेंद्र सिंह राठौड़, मानसिंह सियाग, प्रदीप कुमार स्वामी,रामप्रसाद,अशोक कुमार गोदारा,लक्ष्मण सारस्वत,रोमन घोड़ेला,व विशिष्ट अतिथि,नितिन सिंह,नेमीचंद तर्ड,धर्मवीर सिंह शेखावत की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहलवान महेंद्र सिंह चौहान,जुडो़ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हर्ष कुमार आर्य ने की। नितिन सिंह, श्वेता मोहिल एवं अशोक गोदारा ने खिलाड़ियों का चयन किया। इस अवसर पर आर्य समाज के मंत्री पर प्रधान गौतम सिंह,अशोक गुप्ता डॉक्टर संजय गर्ग ने कहा कि कुरीतियों व पाखंड से दूर रहकर नशा पर्वती से बचें और अपने को अच्छा इंसान बनाने का पर्यतन करें! विजय खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार प्रदान किए गए। -यह खिलाड़ी रहे विजेता, बालक वर्ग- 44 केजी में हर्षिता वर्मा, 48 केजी में रितु, 52 केजी में जसोदा, 57 केजी में प्रियंका सहारण, 63 केजी में अंजलि तर्ड, 70 केजी में दिशा तोलंबिया, 71 केजी में तमन्ना पुरोहित
-बालक वर्ग- 55 केजी में आदित्य तारनिया, 60 केजी में विजयपाल सिंह, 66 केजी में देवकिशन, 73 केजी में लालचंद, 81 केजी में अजय राजपूत, 90 केजी में अनिल डेलू,100 केजी में रामनिवास शायच,अभिषेक सोनी।