जयपुर, । साहित्यिक संस्था ‘शब्द संसार’, जयपुर के अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा सृजित पुस्तक ‘’मूर्धन्य साहित्य सृजक’’ आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र को भेंट की गई।
राज्यपाल मिश्र ने पुस्तक का अवलोकन किया और इसकी विषय वस्तु की सराहना करते हुए हिन्दी साहित्य के उन्नयन की कामना की।
इस अवसर पर मौजूद भाषाविद डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम ने पुस्तक में वर्णित देश के लब्ध प्रतिष्ठ कवियों के लोकप्रिय गीतों को उद्धरित करते हुए बताय कि आज ऐसे गीतों की गति मंद हो गई है । संवाद के दौरान शुद्ध हिन्दी की वर्तनी का प्रश्न भी आया जिसके लिए श्रीकृष्ण शर्मा निरन्तर प्रयासरत हैं। प्रसिद्ध स्तंभकार ललित शर्मा अकिंचन ने लेखक श्रीक़ृष्ण शर्मा और भाषाविद डॉ. कुसुम का परिचय दिया। गौरतलब है कि पुस्तक में सर्वश्री बालस्वरूप राही, उदयभानु हंस, डॉ. ताराप्रकाश जोशी, गीतकार गुलजार, महाकवि कन्हैयालाल सेठिया, रामनाथ कमलाकर, डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम, इकराम राजस्थानी, डॉ. गार्गी शंकर मिश्र ‘मराल’,वीर सक्सेना,गोपालदास मुदगल, डॉ. मूलचन्द्र पाठक और शायर डॉ.फराज हामिदी जैसे साहित्यकारों की रचनाएँ शामिल की गई हैं।