जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार सायं मिर्जापुर जिले के विंध्याचल जाकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर पूजा.अर्चना की तथा देश और प्रदेशवासियों की सुख. समृद्धि के लिए कामना की।