रांची-रिपोर्ट अनमोल कुमार। मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में पूरे झारखंड में अव्वल एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद महुआ माजी से मुलाकात की। उनके साथ सभी जिले से आई एपीपी एग्रीगेट की महिला कोडिनेटर थीं।
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने सभी जिले से आई महिलाओं से बातचीत की। मशरूम उत्पादन से जुड़ी बातों पर चर्चा की। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजना चला रही है। खाकर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दे रही है। महिलाएं मशरूम का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बने।
वहीं एपीपी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि सभी जिले की महिलाएं आज की बैठक में शामिल हुईं। सभी महिलाएं एपीपी एग्रीगेट के अंतर्गत मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर उसका उत्पादन कर रही हैं। बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं के साथ राज्य सभा सांसद महुआ माजी से मुलाकात हुई ही। इस सभी को आने वाले दिनों में सीएम हेमंत सोरेन के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इसमें सांसद मेडम ने बड़े पैमाने पर राजधानी रांची में कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही है। एपीपी एग्रीगेट जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन कर मशरूम उत्पादन करने वाली महिलाओं को सम्मानित कराया जायेगा।
इस अवसर पर लोहरदगा से मीना,संगीता,खूंटी से पूनम सांगा और उषा उरांव,चतरा से पूनम कुमारी,रामगढ़ से मीना देवी,और रितुराज,गुमला के कुंती देवी, हजारीबाग से प्रदीप कुमार,जामताड़ा से अमित सोरेन,मीना मुर्मू,संगीता मुर्मू, पूर्वी सिंहभूम से सुधीर हेंब्रम, अश्रु हेमाब्रम, सोनामणि हंसदा सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।