आगरा- आबलखेड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात 15 अक्टूबर को निकाली जाएगी राम बरात को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो रही हैं राम बरात के लिए पवन पुत्र हनुमान ने तालेश्वर महादेव के दर्शन कर ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण कर निमंत्रण दिया जय श्रीराम के जयकारों के साथ निमंत्रण दिया गया हनुमान के स्वरूपो ने गायत्री मंदिर के दर्शन किए वहीं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मस्थली पर बने सूर्य मंदिर के भी दर्शन कर सभी को राम बरात में शामिल होने का संदेश दिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राम बारात निकलना कोई अपराध नहीं है हर वर्ष राम बारात निकाली जाएगी प्रशासन द्वारा कितने भी मुकदमे दर्ज कर दिए जाएं चाहे फांसी क्यों न दे दी जाए राम बरात नहीं रोकी जाएगी पिछले वर्ष भी 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था इस वर्ष 11 अक्टूबर की राम बरात को लेकर साठ लोगों को पाबंद कर दिया गया है चौकड़ा के पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार हमारी है राम की सरकार है राम बरात नहीं रोक सकती