पोकरण / रामदेवरा। जैसलमेर के विश्व विख्यात रामदेवरा मेला जो कि विधिवत रूप से भादवा सुदी दूज को प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक चलता है मगर इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के तहत जिला एवम उपखंड प्रशासन ने मेले पर रोक लगा दी।

मेले पर रोक के बावजूद आज रामदेवरा कस्बे में हजारों की संख्या में बाबा के भक्त अलग अलग जत्थों में, पैदल, बसों, ट्रेनों एवम स्वयं की गाड़ियों से पहुंच रहे हैं और जगह जगह जमावड़ा हो रहा हैं मगर जिला एवम पुलिस प्रशासन ने भीड़ को रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया।

मेला स्थल पर ना कोई सुरक्षा हैं और ना ही सफाई के माकूल इंतजाम हैं। आम जन बिना किसी मास्क के हर जगह घूम रहा हैं मगर उन्हें रोककर कोराेना गाइडलाइन का पालन करवाने का कोई इंतजाम नहीं हैं।

रामदेवरा मेले की उक्त बदइंतजामी जिला प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोल रही हैं। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जिला प्रशासन लाचार और बेबस नजर आ रहा हैं रामदेवरा मेले में लगी रोक केवल कागजी साबित हो रही हैं। मेले में इस प्रकार लाखों लोगों के आवागमन से यदि कोरोना संक्रमण फैल गया तो स्थिति भयावह और बेकाबू हो सकती हैं।