

जैसलमेर, ।जग विख्यात रामदेवरा भादवा मेला-2022 में अत्यधिक भीड़भाड को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने एक आदेश जारी कर 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक के लिए दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई व उपखण्ड मजिस्ट्रेट भणियाणा ओमप्रकाश को ड्युटी मजिस्ट्रेट लगाया है। आदेश के अनुसार ये ड्युटी मजिस्ट्रेट जिला मेला समन्वयक तथा मेला अधिकारी रामदेवरा से समन्वय करते हुए अपनी ड्यूटी देना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर को आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है, उनका मुख्यालय जैसलमेर रहेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर रामदेवरा मेला में ड्यूटी देना सुनिश्चित करेंगे।
—__
रामदेवरा मेला में बच्चों की सुरक्षा पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
जैसलमेर, ।/जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अमीन खां ने बताया कि बाबा रामसापीर की भादवा मेले के दौरान रामदेवरा में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेले में अक्षर भीड़भाड में बच्चे अपने माता-पिता से बिछुड जाते है, इसके लिए वहां चाईल्ड हैल्पलाईन व बाल कल्याण अधिकारी पुलिस की स्टाल लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन माता-पिता के बच्चे उनसे बिछुड जाते है तो वे इसकी सूचना चाईड हैल्पलाईन 108 पर अवश्य दें ताकि गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जा सके।
