जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) जयपुर मुख्यालय, पुरानी हाई कोर्ट बिल्डिंग परिसर में अधिक संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी गण कोविड संक्रमित पाए जाने के कारण 17 जनवरी तक कोविड-19 की गृह विभाग के आदेश पालना में पूर्णतया बंद रखा जाएगा।
रालसा सदस्य सचिव न्यायधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने 13 जनवरी को आदेश जारी कर कहा कि राजस्थान सरकार के गृह विभाग ग्रुप 7 के आदेश दिनांक 9 जनवरी 2021 की पालना में रालसा जयपुर मुख्यालय कार्यालय को पूर्ण रूप से सैनिटाइजर कराने के बाद 72 घंटे के लिए पूर्णतया आमजन की सामान्य कार्रवाई हेतु बंद रखा जाएगा। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण अपने कार्यालयिक कार्यों को अपने घर से ही संपादित करेंगे।


