बीकानेर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुक्रवार को राजकीय लेडी एल्गिन बालिका विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित कर श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिए गए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में लेडी एल्गिन बालिका विद्यालय की छात्रा नंदिनी सोनी व जूनियर वर्ग में सेंट विवेकानंद स्कूल की छात्रा त्विषा आचार्य प्रथम रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. नवल किशोर गुप्ता, नेहा शेखावत, डॉ. मनुश्री सिंह, रेणु बिस्सा, ममता कामरा व मेहा चारण शामिल रहे। विजेताओं को डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ योगेन्द्र तनेजा, उप प्राचार्या संगीता शर्मा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। आयोजन में सहयोग विद्यालय शिक्षिकाओं तथा स्वास्थ्य विभाग से विपुल गोस्वामी, भोजराज मेहरा, मनीष भाटी का रहा कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ से सम्बंधित प्रेजेंटेशन व फिल्म प्रदर्शित की गई तथा बेटी बचाओ की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। इसी दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके परिणाम आगामी दिवसों में दिए जाएंगे।
एक या दो बेटियों वाले दम्पति सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान 5 ऐसे दम्पतियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने एक या दो बेटियों पर ही परिवार को सम्पूर्णता प्रदान कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। इस क्रम में डॉ सुमन कँवर-डॉ विक्रम तंवर, श्रीमती बबीता-डॉ नवल किशोर गुप्ता, श्रीमती विनीता-श्री अश्विन गुर्जर, श्रीमती संतोष-नरेंद्र चैधरी व श्रीमती ममता-श्री जगदीश चन्द्र ढाका को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीण अंचल में भी बेटियों की धूम
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण अंचल में भी खण्ड स्तर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बीसीएमओ द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। जिले भर में कुल 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया।