नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में न्यायाधीश मथुरा विवेक संगल के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन ए डी आर भवन, जनपद न्यायालय, मथुर में किया गया। इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के उपस्थित पराविधिक स्वयंसेवकों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार आम जनमानस के मध्य करने हेतु कहा गया तथा प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा मुद्रित कराए गए पंपलेट व स्टीकर प्रदान किए गए।