झुंझनू,(दिनेश”अधिकारी”)। जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा संचालित मोबाईल वैन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझनूं सचिव श्रीमती दीक्षा सूद के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं सचिव न्यायधीशश्रीमती सूद ने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से झुंझुनूं मुख्यालय के शहर एवं गांवों में विधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा इस पर नियुक्त अधिवक्ता द्वारा गांव गांव, ढाणी ढाणी आदि स्थानों पर मोबाईल वैन के मार्फत पम्पलेटस वितरित कर तथा विधिक साक्षरता कार्यक्रमों के द्वारा आम जनता को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 सितंबर 2021 राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम व तस्करी रोकथाम अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम अभियान आदि की जानकारी तथा नालसा एवं रालसा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। उक्त मोबाईल वैन के द्वारा आज झुंझुनूं के प्रमुख स्थानों पर प्रचार – प्रसार किया जायेगा। न्यायधीश सूद ने बताया कि कोरोना वायरस से खुद का बचाव करने से ही इस महामारी को दूर रखा जा सकता है। अतः मोबाईल वैन के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार – प्रसार किया जाकर पम्पलेटस का वितरण किया जावेंगा ताकि अधिकाधिक लोग जागरूक हो सकें। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं का स्टाफ एव अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं सचिव श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15 अगस्त को सघन वृक्षारोपण/वनरोपण अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा। मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को वृक्षारोपण करने हेतु भी प्रेरित किया जायेंगा ताकि अधिकाधिक लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।