

बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )। रेगिस्तान में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की रहती है लेकिन अब बीकानेर शहर के साथ साथ 32 गांवों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा जहां राजस्थान सरकार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने एक बयान देते हुए इसकी जानकारी दी.बीडी कल्ला के प्रयासों से बीकानेर में 615 करोड़ की पेयजल योजना धरातल पर आने के संकेत मिले है. सरकार द्वारा पहले बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी तब बीडी कल्ला जलदाय मंत्री थे. ऐसे में इस योजना को लेकर अब यूडीएच ने 353 बीघा ज़मीन आवंटित कर दी है._
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के प्रयास एक बार फिर से रंग लाए है. बीकानेर की राजनीति में बड़ा नाम कल्ला अपने शहर के लोगों को 2052 तक के पानी की प्लानिंग कर चुके है. राजस्थान का रेगिस्तान पानी की एक-एक बूंद को तरसता रहा है. ऐसे में इंदिरा गांधी नहर पर यहां के लोग आश्रित है, इन सब में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ , जैसलमेर सहित पश्चिमी रेगिस्तान के सभी जिले शामिल है.


– निजी स्कूल संचालक द्वारा स्टूडेंट से मारपीट, पुलिस थाना के समक्ष दी धरने की चेतावनी
बीकानेर जिले के लिए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के साथ अब 352 बीघा जमीन पर एक झील बनेगी जिसे 2052 को ध्यान में रखते हुए एक माह तक का पानी का स्टोरेज रखा जाएगा, इसके साथ साथ दो फिल्टर प्लांट और 18 टंकियों का निर्माण भी किया जाएगा. वहीं बीकानेर शहर और 32 गांवों को जोड़ने के लिए 800 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी._
– नए रीको औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य जोरों पर, युवाओं को मिलेगा रोजगार
हाल ही में हुए मंत्रीमंडल विस्तार में बीडी कल्ला को शिक्षा विभाग का ज़िम्मा दिया गया है, इससे पहले कल्ला ऊर्जा ओर जलदाय विभाग को देख रहे थे वहीं बीडी कल्ला ने इस बड़ी घोषणा को धरातल पर लाने की जानकारी देते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पहले बजट में बीकानेर जिले की जल समस्या के समाधान के लिए 653 करोड़ के पेयजल योजना के प्रोजेक्ट में 615 करोड़ पर सहमति दी थी जिसको लेकर UDH ने आज जमीन आवंटित कर दी है. ऐसे में 2052 को ध्यान में रखते हुए एक माह का स्टोरेज इस जगह झील बनेगी उसमें किया जाएगा।
