बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल जयपुर मुख्यालय से प्रथम बार बीकानेर आने पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निर्देशक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के बीकानेर आने पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने साफा ओर गुलदस्ता भेंट करते हुए पावन धरती पर स्वागत किया ओर कर्मचारियो के मंडल चिकित्सालय मे रेल के कर्मचारियों की लंबित मांगो से अवगत करवाया।
जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास ने डॉ पी.के.सामत्रैय प्रमुख मुख्य चिकित्सा निर्देशक ( CMD JP) जयपुर मोहदय को मंडल चिकित्सक मे पिछले 2 साल से लबित सिक पर चल रहे विचारधीन कर्मचारियों को यथास्तिथि से अवगत करवाते हुए उन सभी कर्मचारी को मिलाया ओर लबित केस को जल्द निवारण करने का कहा ।

मंडल के बड़े स्टेशनों पर चिकित्सक की कमी और कर्मचारियों की बीमारियों की प्राइवेट जांच मे आ रही परेशानियों से अवगत कराया और जल्द ही प्राइवेट जांच को चालू करवाने हेतु कहाँ जिस से कर्मचारियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंडल अस्पताल मे लंबे समय से फार्मासिस्ट की कमी को जल्द भरना ओर सर्जन की कमी से मंडल के सभी कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानी आ रही है इसे जल्द भरने का कहा जिसे प्रमुख मुख्य चिकित्सा निर्देशक ने इस पर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया और लंबे समय पर विचारधीन सिक पर चल रहे कर्मचारियों का भी निवारण करवाने का आश्वासन दिया ।

मंडल मे अस्थि रोग विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग,ह्र्दय रोग,नेत्र रोग, फिजिशियन की कमी से एवं मंडल अस्पताल मे कर्मचारियों की कमी से विस्तर से अवगत करवाया। जिसे सी एम डी (CMD) मोहदय ने भलीभांति सुनकर यूनियन की मांगों को यथाशीघ्र पूरी करना का आश्वासन दिया। इस शिष्टमंडल मैं जोनल उपाध्यक्ष कॉम विजय श्रीमाली , सहायक मंडल सचिव कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, शाखा सचिव बीकानेर कॉम ब्रजेश ओझा ,शाखा सचिव लालगढ़ कॉम गणेश वशिष्ठ ,वर्कशॉप सचिव दिनेश सिंह, मुश्ताक अली ,पवन कुमार बीकानेरी , फ़िरोज़ खान,दीन दयाल ,अमरनाथ , के साथ यूनियन प्रतिनिधि रहे।