बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ)। रोटरी क्लब बारां एवं ग्लोबल किड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ जगदम्बे की आरती पूजन से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रोटे. उर्मिला जैन भाया, अध्यक्ष अविनाश खण्डेलवाल, चार्टर अध्यक्ष दयाचन्द जैन, प्रभारी प्रकाश टोंग्या, सचिव आदित्य जैन एवं स्कूल निदेशक गौरव शर्मा ने माता रानी को चुनरी ओढ़ा कर पुष्पहार एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे. अविनाश खण्डेलवाल ने प्रारम्भ में सभी महानुभवों, बच्चों, रोटेरियन, एवं शाला स्टॉफ का स्वागत् शब्द चंदन से किया, वहीं मुख्य अतिथि उर्मिला जैन भाया ने अपने उद्बोधन में कहा कि डांडिया रास एवं माता पूजन से माता रानी प्रसन्न होती है एवं सबके घरो में खुशहाली एवं समृद्धि प्रदान करती है। कार्यक्रम में रोटेरियन ने परिवार सहित एवं स्कूल के बच्चों एवं अभिभावकों ने डांडिया रास प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मी गोयल, त्रिशला जैन, डॉ. अनिल पोरवाल, श्रीमति अनिता पोरवाल एवं बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता के लिये पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये।
निर्णायक मण्डल ने श्रीमति चित्रा जैन, श्रीमति प्रियंका खण्डेलवाल एवं श्रीमति त्रिशला जैन, श्रीमति उर्मिला भाया, श्रीमति सुमन गोयल ने अपने विवेक से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना के लिये निर्णय दिये।
कार्यक्रम में रोटे. नवनीत जैन, दीपक जैन, धीरज तिवारी, प्रेरणा तिवारी, राकेश सेठी, अनिता सेठी, सुनील जैन, डॉ. त्रिवेश बरदानिया, भावना बरदानिया, नरेन्द्र गालव, राजेन्द्र मित्तल,
राधा मित्तल, योगेश सिंघल, सुमन गोयल, दयाचन्द जैन, डाू. महेश गर्ग, शिल्पा गर्ग, प्रकाश टोंग्या, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति रानी शर्मा, श्रीमति प्राची गालव, ममता सेन, आशा सेन, दीपिका वैष्णव, मधु यादव, निशा यादव, मोनिका कृपलानी, नेहा भोजवानी, पूनम गौत्तम, नेहा जैन आदि ने बच्चों को रंग बिरंगी पोशाक पहिनाव प्रतियोगिता हेतु तैयार किया।
रोटरी क्लब बारां के सचिव रोटे. आदित्य जैन एवं ग्लोबल किड्स स्कूल के निदेशक गौरव शर्मा ने सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं देते हुए सभी रोटेरियन, अभिभावक, स्टॉफ, अतिथियों तथा दर्शको का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति ललिता टोंग्या एवं श्रीमति उर्मिला जैन भाया ने किया।