बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा आज राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्लब सचिव पंकज पारीक ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बने इस विशालकाय रोटरी गार्डन को जानवरो से बचाने के उद्देश्य से तारबंदी करवाई गई साथ ही पेड़ पौधों के अच्छे से देखभाल हेतु पूरे क्षेत्र में ड्रीपिंग की पूरे व्यवस्था की गई है।
रोटरी मरुधरा के साथ साथ, महावीर इंटरनेशनल संस्था एवम भारत विकास परिषद के साथ साथ अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रशासनिक स्टाफ की उपस्थिति में 500 से अधिक अनेको उपजाऊं एवम उपयोगी पेड़ लगाए गए।
ज्ञात रहे समाजसेवी नरेश चुग बीकानेर में हर क्षेत्र में हरियाली एवम पौधरोपण को लेकर सदैव सहयोग करते रहते हैं। यहां भी 5 से 6 फिट के करीब 1 लाख के उपजाऊ पौधे उन्होंने उपलब्ध करवाए हैं।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जय प्रकाश भामू, पूर्व रोटरी प्रांतपाल रोटे अनिल माहेश्वरी, वरिष्ठ रोटे शशि मोहन मूंधड़ा, रोटरी मरुधरा अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा, उपाध्यक्ष रोटे मनोज कुड़ी, समाजसेवी नरेश चुग, भारत विकास परिषद से श्रीमति शशि चुग, महावीर इंटरनेशनल से सचीव डॉ जे एस मेहता, संतोष बांठिया सहित रोटे पुनीत हर्ष, रोटे ओम बिहाणी,रोटे श्री शकील अहमद, रोटे श्री शरद कालड़ा, रोटे लक्ष्मीनारायण सुथार, रोटे ऋषि धामु, रोटे राहुल दीक्षित, कॉलेज प्रशासन से गौरव बिस्सा, उदय व्यास, सुभाष आदि ने पूर्ण सहयोग किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन रोटे श्री पुनीत हर्ष द्वारा किया गया। पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों को रोटरी क्लब मरुधरा एवम महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
– रोटरी मरुधरा द्वारा अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रोटरी जल मंदिर का लोकार्पण
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा आज राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में इस सत्र में तीसरे रोटरी जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रोटे श्री ओम बिहाणी ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रजिस्ट्रार एवम क्लब के उपाध्यक्ष श्री मनोज कुड़ी जी ने अपने सुपुत्र की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप जनहितार्थ दो रोटरी जल मंदिर का निर्माण करवाया है। जिनमे से एक का लोकार्पण आज रोटरी के पूर्व प्रांतपाल रोटे श्री अनिल माहेश्वरी,वरिष्ठ रोटे श्री शशि मोहन जी मूंधड़ा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्री जयप्रकाश भामू, क्लब अध्यक्ष रोटे श्री राजेश बवेजा एवम समाज सेवी श्री नरेश चुग द्वारा किया गया।
क्लब सचिव रोटे पंकज पारीक ने बताया कि इस जल मंदिर का उद्देश्य महाविद्यालय में अध्ययन एवम अध्यापन कर रहे लोगों के जनहितार्थ किया गया। पुत्र की स्मृति में बने इस प्याऊ के लिए क्लब उपाध्यक्ष रोटे श्री मनोज कुड़ी जी ने रोटरी मरुधरा एवम इनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया।
रोटरी मरुधरा के रोटे ऋषि धामु ने बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष अनेको सार्वजनिक एवम उपयोगी स्थलों पर जनहितार्थ सेवा उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है इसके साथ साथ क्लब द्वारा इस वर्ष शिक्षा एवम चिकित्सा के क्षेत्र में भी बहुत से उपयोगी प्रकल्पों पर काम शुरू हो चुका है।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सचिव सहित रोटे पुनीत हर्ष, रोटे संतोष बांठिया, रोटे लक्ष्मीनारायण सुथार, रोटे राहुल दीक्षित, रोटे शकील अहमद, रोटे अरविंद व्यास, रोटे शरद कालड़ा आदि ने अपनी गरिमामयी भागीदारी निभाई।
आज के कार्यक्रम में मंच का संचालन रोटे पुनीत हर्ष द्वारा किया गया। पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों को रोटरी क्लब मरुधरा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।