पुष्कर (अनिल सर ) में आज सुबह हायर सेकेंडरी स्कूल के मोड़ पर रोडवेज ओर ट्रोले की आमने-सामने की भिड़ंत में रोडवेज के चालक सहित रोडवेज की केबिन में बैठे 4 यात्री घायल हो गए दुर्घटना के बाद बस में बैठी सवारीयो में चीख पुकार मच गई वही दुर्घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर थोड़े और घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को हटवा कर बेमुश्किल से जाम खुलवाया दुर्घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई गनीमत रही आज स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण बच्चों के आवाजाही नहीं रही वरना गंभीर हादसा हो सकता था
जानकारी के अनुसार सुबह नागौर से अजमेर की तरफ जा रही रोडवेज बस के सामने से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी रोडवेज के चालक ने दुर्घटना से बचने के लिए काफी प्रयास किया उसके बावजूद भी ट्रोले ने सीधी टक्कर मारने से रोडवेज चालक सहित केबिन में बैठे नागौर निवासी जुगल चौधरी डेगाना निवासी शंकरलाल थांवला निवासी सीमा और रजनी घायल हो गए तो कई यात्रियों के मामूली चोटें आई ।जिन्हें तुरंत पुष्कर अस्पताल पहुंचाया केबिन में थांवला की 4 लड़कियां अजमेर कोचिंग में जा रही थी चारों के काफी चोटें लगी दुर्घटना की खबर मिलते ही अस्पताल प्रभारी डॉ आर के गुप्ता सहित पूरा अस्पतालकर्मी अलर्ट हो गए ओर घायलों का तुरन्त इलाज किया।
एक बार फिर उठी बायपास की मांग
तीर्थ नगरी पुष्कर में बायपास की मांग लंबे समय से उठ रही है लेकिन आज तक पुष्कर में बाईपास नही बनने से आए दिन दुर्घटना घट रही है वहीं स्थानीय लोग भी बायपास का मुद्दा तब ही उठाते हैं जब कोई हादसा होता है बाकी के दिन कुंभकरण की नींद सो जाते हैं आज भी जब दुर्घटना घटी तो सोशल मीडिया में एंव स्थानीय लोगों ने बायपास की मांग उठाई यह मांग दो-तीन दिनों तक उठेगी बाद में फिर ठंडे बस्ते में चली जाएगी ओर मुद्दा भी तब ही उठता है जब इस मार्ग पर कोई हादसा होता है
उसके बाद कोई भी पुष्कर वासी और आसपास के ग्रामीण पुष्कर में बाईपास की मांग नहीं उठाते ओर चुप्पी धारण कर लेते है और नहीं किसी जनप्रतिनिधियों ने बाय पास के लिए कोई कार्रवाई की राज्य में कई सरकारें आई गई सिर्फ आश्वासन देकर चले गए और करीब 10 वर्षों से सुनते आ रहे कि बायपास बन रहा है लेकिन आज तक पुष्कर बायपास नहीं बनने के कारण कस्बे के भीड़भाड़ इलाकों में दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं और कई घरों के चिराग बुझ गए लेकिन आज तक किसी ने भी बायपास बनाने की मांग नहीं उठाई और नहीं कोई कार्रवाई की।
सड़को पर आया सीवरेज का पानी
पुष्कर के कपालेश्वर मन्दिर के पास सीवरेज लाइन ओवरफलो सड़को पर सीवरेज का पानी बहने से ओर इकट्टा होने से गन्दगी ओर बदबू से यात्री दुकानदारों ओर पुरोहितों का जीना दुश्वार यात्रियों को सीवरेज के पानी मे से होकर निकलने से उनकी आस्था पर पहुंच रही है आघात पुरोहितों ओर दुकानदारों में रोष नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद अभी तक नही की सीवरेज लाइन दुरस्त शीतकालीन अवकाश के कारण यात्रियों की भारी आवक एंव पार्किंग स्थल होने के कारण गन्दगी ओर बदबू से हो रहा है जीना दुश्वार।(PB)