बोले- न केवल व्यापारी बल्कि छोटे दुकानदारों के हितों की रक्षा करना होगा लक्ष्य
हर्षित सैनी
रोहतक। रोहतक के व्यापारियों के प्राचीन संगठन रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन में शनिवार को सर्वसममति से पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। जिसमें ऊर्जावान व्यापारी नेता हेमंत बख्शी को प्रधान बनाया गया। इसके साथ ही तिलक राज मग्गू और वीरेंद्र सचदेवा उर्फ बिट्टू सचदेवा को वरिष्ठ उपप्रधान, रमन गुलाटी को महासचिव, राकेश कवातड़ा और विकास गोयल को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह जानकारी के देते हएु प्रधान हेमंत बख्शी ने बताया कि एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की नियुकित प्रक्रिया सरपरस्त बलदेव राज मिगलानी और सुभाष परूथी के सानिध्य में हुई। मुख्य मार्गदर्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य नंदलाल कपूर, राजकुमार सहगल और डॉ. धर्मपाल मुद्गिल इस जिम्मेदारी इस मौके पर उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सभी व्यापारियों ने दिवंगत प्रधान अशोक काका के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही स्व. जगदीश कपूर को भी याद किया।
इसके उपरांत नवनियुक्त प्रधान हेमंत बख्शी ने कहा कि रोहतक के व्यापारी भाईयों ने युवा अवस्था में मुझे इतनी बड़ी जिममेदारी सौंपी है, उसके लिए सबका आभारी हूं। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे व्यापारी हितों को सर्वोपरि मानते हुए न केवल व्यापारियों बल्कि छोटे दुकानदारों की समस्या के लिए भी हमेशा तत्पर रहूंगा।

उनका कहना था कि वे अपनी राजनीतिक जिममेदारी और व्यापारी संगठन में मिले दायित्व के बीच निरंतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करूंगा। यदि कभी ऐसी स्थिति आई कि मेरा राजनीतिक जुड़ाव व्यापारी हितों की राह में आड़े आ रहा है तो मैं पहले अपने व्यापारी और दुकानदार भाईयों के पक्ष में खड़ा रहूंगा।
सभी व्यापारी संगठनों और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कामना की कि एसोसिएशन उस उद्देश्य को प्राप्त करते जिसके लिए पूर्व दिवंगत व्यापारी नेताओं ने इसे स्थापित कर सींचा था।
गौरतलब है कि रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन व्यापारियों का मजबूत और बड़ा संगठन है, जो रोहतक शहर की सभी व्यापारिक इकाईयां, समितियां, एसोसिएशन आदि के सहयोग से व्यापारी हितो की आवाज बुलंद करता रहा है। एसोसिएशन का गठन वर्ष 1985 में श्री नरेशचंद्र जैन द्वारा किया गया। स्व. अशोक काका, जगदीश कपूर समेत कई दिग्गज व्यापारी नेताओं ने इसे नेतृत्व प्रदान किया है।

इस अवसर पर किला रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू सचदेवा , ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बलदेव राज मिगलानी शौरी कलॉथ मार्किट रिटेल के प्रधान राजकुमार सहगल, कच्चा बेरी रोड के प्रधान डॉ. धर्मपाल मुदगिल, हिसार रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान विनोद सिक्का, गोहाना अड्डा ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान तिलकराज मग्गू, सिविल रोड के प्रधान विकास गोयल, फोटोग्राफर मार्किट के प्रधान तिलकराज बेरी, फर्नीचर मार्किट गोहाना अड्डा के महासचिव बलजीत राणा, कच्चा बेरी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव सुरेंदर बंसल, सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिनिधि अमित वर्मा, राजकुमार पाहवा, तारा चंद बागड़ी समेत अन्य व्यापारी एवं दुकानदार मौजूद रहे।

You missed