नई दिल्ली। मार्च महीने में होली के त्योहार है। अगर आप चाहते हैं कि होली के त्योहार में आपको कैश की किल्लत न हो तो बेहतर है कि आप पहले से ही कैश का इंतजाम कर लें। दरअसल मार्च में लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। एटीएम में कैश खत्म हो सकता है। ऐसे में आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर है कि बैंक के बंद होने से पहले ही अपने बैंक से जुड़ा काम निपटा लें और कैश का इंतजाम कर लें वरना होली के दौरान आपको कैश की किल्लत हो सकती है। 10 मार्च को होली की वजह से बैंकों की छुट्टी है।
इससे पहले 8 मार्च को बी रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। मतलब ये कि मार्च के दूसरे हफ्ते में सिर्फ 9 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। यानी 10 मार्च से लेकर 15 मार्च कर बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा।