जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | इसमें संस्थान के सभी संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए| कार्यक्रम के संयोजक डॉ काशीनाथ समगंड़ी रहे एवम मंच संचालन गुलाब चंद पमनानी ने किया|

प्रोफेसर संजीव शर्मा कुलपति राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने श्रद्धासुमन अर्पित कर लता मंगेशकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लता जी जैसी प्रतिभा सदियों में एक होती है। इस अवसर पर डॉ गुलाब चंद पमनानी, डॉ हरीश भाकुनी, डॉ कृतिका, महेश ने भी अपनी स्वरमयी प्रस्तुति से स्वर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि अर्पित की|

You missed