बीकानेर।मुम्बई के वसई रोड से रवाना हुई गाड़ी संख्या 09463 वसई रोड-बीकानेर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (shramik rail) शनिवार को लालगढ़ स्टेशन पहुंच गई। यह ट्रेन लगभग लगभग 4 घंटे की देरी से पहुंची है। इस श्रमिक एक्सप्रेस में लगभग 370 यात्री बीकानेर पहुंचे हैं। यहां लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही ट्रेन से उतारा गया। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

जिला प्रशासन की ओर से इनके स्वास्थ्य जांच के बाद कुछ लोगों को स्टेट क्वारेंटाइन में ले जाया गया है। जो पूरी तरह स्वस्थ पाए गए उन्हें भी होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि गाड़ी संख्या 09463 वसई रोड-बीकानेर श्रमिक स्पेशल ट्रेन (shramik rail)शुक्रवार दोपहर 2 बजे वसई रोड से रवाना हुई थी। रास्ते में सिर्फ एक स्टाॅपेज नोखा तय किया गया था। इस गाड़ी में 22 जनरल व 2 एसएलआर समेत कुल 24 कोच हैं। रवानगी के समय इस ट्रेन में 837 यात्री सवार हुएथे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07036 लिंगापल्ली-बीकानेर श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी (shramik rail)15 मई को मध्यरात्रि 00.05 बजे यानी रात 12.05 बजे रवाना हुई जिसके शनिवार 16 मई को शाम 4 बजे तक बीकानेर पहुंचने की सम्भावना है। इस ट्रेन में जोधपुर के 137, नागौर के 192 और बीकानेर के 58 यात्री आ रहे हैं। दोनों श्रमिक एक्सप्रेस को बीकानेर में सैनिटाइज किया जाएगा और वापस में खाली रैक रवाना होगा।

You missed