– तीन पारियों में संचालित होगा वाॅर-रूम
बीकानेर, । जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आईसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध कराने तथा लक्षणों वाले रोगियों का कोविड डेडीकैटेड अस्पताल में समुचित उपचार व बैडस् उपलब्ध कराने के दृष्टिगत पीबीएम चिकित्सालय में स्थित सुपर स्पेशिलिटी ब्लाॅक के कक्ष नम्बर 01 में 24 गुणा 7 घंटे जिला स्तरीय वाॅर-रूम स्थापित किया है।
मेहता ने बताया कि जिला स्तरीय वाॅर-रूम का प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(शहर) सुनीता चैधरी (9414421595) को नियुक्त किया है। इसके अलावा इस वाॅर-रूम में पहली पारी में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी था इसका प्रभारी उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग कन्हैया लाल सोनगरा को बनाया गया है तथा इनके साथ डाॅ. विनोद अस्वाल, डाॅ.शकील, डाॅ. राजेन्द्र कुलहरी, डाॅ. पुलक को लगाया गया है। उन्हांेने बताया कि द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगी और इसका प्रभारी अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग अशोक सांगवा (9667738170) होंगे तथा इनके साथ भी विनोद अस्वाल, डाॅ.शकील, डाॅ. राजेन्द्र कुलहरी,डाॅ. पुलक को लगाया गया है। इसी प्रकार तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होगी और इसके सहायक निदेशक रोजगार हरगोविन्द मित्तल (9829099206) को प्रभारी होंगे तथा इनके साथ डाॅ.रमेश, डाॅ.पुलक,डाॅ.शकील और डाॅ.राजेन्द्र कुलहरी को लगाया है।