बीकानेर/ महाजन में क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर कृषि मंडी में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर फसल बेचने के लिये आने वाले किसानों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था सुचारू रखने की बात कही। इस दौरान विधायक ने समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए भी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की बात रखी।
विधायक गोदारा ने लूणकरणसर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों, तेल मीलों आदि को प्रारंभ करवाने का मुद्दा भी उठाया ताकि इनमें काम करने वाले मजदूरों को रोजगार मिले। बैठक में उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, मंडी सचिव रघुनाथ, लूणकरणसर व्यापार मंडल अद्यक्ष जुगल बोथरा ,पंचायत समिति सदस्य महावीर गाट आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद विधायक गोदारा ने लूणकरणसर में जरूरतमंद लोगों की मदद व सामाजिक सरोकार निभा रहे संगठनों से मिलकर होंसला अफजाई की। विधायक गोदारा ने राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर 24 घण्टे सेवा दे रहे पम्पकर्मियों को गुलाब के पुष्प देकर सम्मानित करते हुए सच्चे कर्मवीर बताया।