– आफरीदी को राष्ट्रीय सम्मलेन की सलाहकार समिति में शामिल किया

वाराणसी , ( ओम एक्सप्रेस ) ।कोरोना महामारी के कारण प्रगतिशील लेखक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ढाई साल बाद यहाँ 31 अक्टूबर को कबीर मठ में हुई जिसमें महासचिव सुखदेव सिरसा ने एजेंडा प्रस्तुत किया . बैठक में सभी की सहमति से सुप्रसिद्ध उपन्यासकार विभूति नारायण राय को कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया . इस पद पर कार्य कर रहे अली जावेद साहब का पिछले दिनों इंतकाल हो जाने के बाद यह पद रिक्त चल रहा था. इस अवसर पर अली जावेद और राजस्थान इकाई के अध्यक्ष ईशमधु तलवार सहित 100 प्रगतिशील लेखको के हम से बिछुड़ जाने पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई. इस अवसर पर सभी राज्यों की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी गयी और भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गयी।

राजस्थान से फारूक आफरीदी और ओमेन्द्र ने बैठक में शिरकत की. प्रगतिशील लेखक संघ का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल या ग्वालियर में होगा. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की एक सलाहकार समिति बनाई गयी जिसमें राजस्थान से फारूक आफरीदी को शामिल किया गया है । बैठक में इप्टा ने आजादी के 75 वर्ष पर एक जन जागरण यात्रा निकालने की राकेश जी ने जानकारी दी. बैठक में विभूति नारायण राय राजेंद्र राजन, रविन्द्र यादव, गंगाराम राजी, संजीव श्रीवास्तव शकील अहमद, फरहत रिज़वी, संध्या निवेदिता सिंह , मोहनदास सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।