– राष्ट्रीय युवा दिवस पर रन फॉर यूथ आयोजित
हर्षित सैनी
रोहतक, 12 जनवरी। भारत युवाओं का देश है तथा देश के विकास में इस युवा शक्ति का हमेशा से ही अहम योगदान रहता है और आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। ये बात रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कही।
वे आज राजीव गांधी खेल परिसर में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने हमारी युवा पीढ़ी को संदेश दिया था कि तब तक चैन से न बैठना, जब तक देश समृद्ध ना हो जाए।
सांसद ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में आज युवा दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने का यही उद्देश्य है कि युवाओं को स्वस्थ व उनकी एकता और देश के प्रति उनके जज्बे को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके। युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने 39 वर्ष की अल्प आयु के दौरान किस प्रकार एक सशक्त युवा के रूप में विश्व में भारत को अलग पहचान दिलाई।
उन्होंने कहा कि इस तरीके के आयोजनों से जहां भाईचारा और एकता बढ़ती है, वहीं उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। युवाओं में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है, जोकि देश की तरक्की के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज विभिन्न क्षेत्रों में देश का नौजवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे देश एक अच्छी दिशा में जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते है। हर मनुष्य के भीतर उर्जा मौजूद होती है। ऐसे में उस उर्जा को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि समाज कल्याण के लिए युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना होगा।
कार्यक्रम के समापन पशु मेला ग्राऊंड में हुआ। उपायुक्त आरएस वर्मा और पुलिस कप्तान राहुल शर्मा ने मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का इस युवा दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सांसद की धर्मपत्नी श्रीमती रीटा शर्मा, महासचिव धर्मबीर शर्मा व सतीश आहुजा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजबीर आर्य, बाबा करणपुरी, योगाचार्य जगबीर आर्य, बहन दया आर्य, समाज सेवी सुभाष गुप्ता, रणबीर ढाका, प्रेम हुड्डा, ओम प्रकाश बागड़ी, पूर्व विधायक सरिता नारायण, डॉ. संजय जाखड़, आशुतोष गुप्ता के अलावा अधिकारियों डीएसपी सज्जन कुमार, गोरखपाल व पृथ्वी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हूड्डा, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल, उपनिदेशक कृषि रोहताश सिंह व सांख्यिकी अधिकारी विनोद हुड्डा आदि मौजूद थे।
एमपी, डीसी व एसपी ने भी लगाई दौड़
मैराथन में शामिल होकर सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, उपायुक्त आर एस वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, एडीसी महेंद्रपाल, नगराधीश महेश कुमार व एसडीएम राकेश कुमार ने भी दौड़ लगा कर प्रतिभागियों में जोश भरने का काम किया।
———–