

बीकानेर, 13 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को मनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उपभोक्ता अधिकारों का प्रचार-प्रसार के साथ ही राज्य स्तरीय हैल्प लाइन के टोल फ्री नम्बर तथा व्हाटसप नम्बर का भी प्रचार किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी यशवन्त भाकर ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1800 180 6030 तथा व्हाटसप नम्बर 7230086030 पर उपभोक्ता जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस शहरी जन कल्याण सेवा संस्था द्वारा संचालित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच बीकानेर (स्वच्छिक उपभोक्ता संगठन) एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 मार्च को टाऊन हाॅल में अपरान्ह 4 बजे मनाया जायेगा।


