जयपुर,। तुलसी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से वृक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों की रक्षा के संकल्प को याद दिलाया गया।
राहुल मेघवंशी ने संवाददाता को बताया कि संस्थापक भावना पटेल वासवानी ने एक वर्ष पूर्व वृक्षारोपण के कार्यक्रम में पालनहारो को वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलवाई गई थी उसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए वृक्षबंधन का संकल्प लेकर सभी समाजसेवी के साथ व नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रोग्राम में बुलाकर प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प कराया कि आपको एक पौधा लगाना है और हमेशा इस पौधे की रक्षा करना है।
इसी कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया जैसे छोटी बच्ची वंशिका जोशी व अभय मित्तल ने गीत व कविता के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्रकृति को बचाने का संदेश दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष (पर्यावरण प्रकोष्ठ) पुष्पेंद्र भारद्वाज तथा लक्ष्मी चंद मित्तल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेखा गौड़, तारा वासवानी (योगाचार्य) व मिथुन शर्मा (योगाचार्य) शरीर के लिये प्रकृति के बारे में जानकारी दी व साथ ही मिथुन शर्मा ने कोराना काल में शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 3 दिन के नि:शुल्क योग शिविर की घोषणा की, वृक्ष पालनहारो ने बड़े उत्साह के साथ वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर व तिलक लगाकर वृक्षों की सुरक्षा के संकल्प को दोहराया।