आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत के आह्वान पर जोधपुर में एक हज़ार बेसहारा महलाओं के भोजन के लिए 4 लाख 25 हजार रूपये की राशि सहित कोरोना महामारी से निपटने के लिए कुल 25 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। इस राशि में राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 15 लाख रूपये की सहायता, जयपुर जिले में एक हज़ार बेसहारा महलाओं के भोजन के लिए 4 लाख 25 हजार रूपये तथा रणथम्भोर उद्यान क्षेत्र (सवाईमाधोपुर) की महिलाओं को भोजन के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये शामिल है। संकट के इस समय में राजस्थान रॉयल्स के योगदान के लिए श्री वैभव गहलोत ने आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग बेहद महत्त्व रखता है, पीड़ित मानवता के सहयोग के लिए योगदान देने पर राजस्थान रॉयल्स को साधुवाद। श्री गहलोत ने दूरभाष पर राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन श्री रणजीत बारठाकुर एवं उपाध्यक्ष श्री राजीव खन्ना को भी धन्यवाद दिया।
श्री वैभव गहलोत ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की रोकथाम व बचाव तथा इससे उत्पन्न स्थितियों से प्रभावित गरीब, कमजोर एवं मजदूर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने की राज्य सरकार की मुहिम और इसके लिए गठित मुख्यमंत्री सहायता कोष में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें। सभी के सहयोग से प्रदेश इस विपत्ति का डटकर मुकाबला करने में सक्षम है।