-फ्यूल सरचार्ज के विरोध में व्यापारियों के साथ आम आदमी पार्टी


जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रोकष्ट डॉ सुनील धायल ने राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल पर लगाए गए फ्यूल सरचार्ज का विरोध करते हुए कहा है कि कि 52 पैसे प्रति यूनिट स्पेशल फ्यूल सरचार्ज जो उद्योगों पर लगाया गया है उसका राजस्थान के उद्योग धंधों पर विपरीत असर पड़ेगा। पहले ही राजस्थान में पड़ोसी राज्यों की तुलना में बिजली की दरें अधिक है । राज्य सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उद्योग धंधों पर अन्य तरह की पाबंदियां और फ्यूल सरचार्ज लगाकर व्यापारियों को हतोत्साहित कर रही है। जयपुर अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम ने 45 पैसे के फ्यूल सरचार्ज के साथ 7 पैसे प्रति यूनिट का स्पेशल फ्यूल सरचार्ज लगाया है। इससे दूसरे राज्यों के मुकाबले प्रदेश में उद्योगों को बिजली काफी महंगी पड़ रही है बिजली बिल ज्यादा होने से उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है खास तौर पर जिन उद्योगों में बिजली की खपत ज्यादा है उद्यमी उनको चलाने की स्थिति में नहीं है। राज्य सरकार को तुरंत स्पेशल फ्यूल सरचार्ज वापस लेना चाहिए। एक तरफ सरकार महंगाई राहत कैंप लगा रही है और लोक लुभावनी घोषणाएं कर रही है दूसरी तरफ सरकार व्यापारियों को समाज का हिस्सा ही नहीं मानना चाहती और उद्योगों पर सरचार्ज , यूडी टैक्स ,फायरसेस जैसे कई टैक्स थोप कर धन संग्रह कर रही है। इस तरह के टैक्सों से प्रदेश औद्योगिक विकास में पीछे रह जाता है कई कंपनियां सरकार से एमओयू करने के बाद भी राजस्थान में निवेश नहीं कर पाती। राज्य सरकार को व्यापारियों को समाज का हिस्सा मानते हुए फ्यूल सरचार्ज और यूडी टैक्स जैसी वसूली बंद करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और राजस्थान के व्यापारियों के साथ हर कदम पर खड़ी है।