

चौराहा से एक शातिर युवक को गांधी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को थाना शमसाबाद पुलिस गांधी चौराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसको रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम लक्ष्मी नारायण निवासी शाहपुर शमसाबाद बताया. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह ने बताया पकड़े गए युवक के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
