अबोहर, (शर्मा)। फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी हरजीत सिंह, एसपीडी, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई राज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने पक्का सीडफार्म में नाका बंदी कर रखी थी कि एक कार स्वीफ्ट पीबी 15डी 4114 आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में से 70 बोतलें बरामद हुई। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान रवी सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी पक्का सीडफार्म, सुक्खा सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी पक्कासीडफार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना नं.1 में मामला दर्ज किया गया। दोनों को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर इंदिरा नगरी की तरफ दौराने गश्त इंस्पैक्टर विश£ेष कुमार, सबइंस्पैक्टर गरीना रानी जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि इंदिरा नगर गली नं. 7 में एक महिला मीना देवी पत्नी सज्जन सिंह जो अवैध शराब बेचने का काम करती है। छापा मारा जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। पुलिस ने छापा मारकर 9.180 लीटर शराब बरामद हुई। महिला के खिलाफ थाना नं. 1 में मामला दर्ज किया गया। आरोपी महिला को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

You missed