

बीकानेर।बीकानेर संभाग के रावलामंडी क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में वार करके छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया,जिसका शव मोर्चरी में रखा हुआ है पुलिस जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के रावलामंडी में देररात रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें सगे भाई द्वारा अपने भाई की डंडे से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार घटना रावलामंडी के 7 केएनडी गांव की है। जहां देर रात दो सगे भाई सोहन सिंह और अमर सिंह शराब पी रहे थे। इस दौरान कहासुनी के बीच अमर सिंह ने छोटे भाई सोहन सिंह पर नशे में डंडे से सिर पर वार कर दिया। जिससे छोटे भाई सोहन की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भाई मौके से फरार हो गया। गांव वालों के अनुसार दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। जिसमें अक्सर झगड़ा होता रहता था। दोनों को ही नशे की गंदी आदत थी। इसकी वजह से मृतक सोहन की पत्नी भी अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ पति से अलग जैसलमेर रहती है। मृतक गांव में अकेला ही रहता था। देर रात मृतक सोहन और आरोपी अमर सिंह में फिर झगड़ा हुआ। जिसमें अमर ने सोहन की हत्या कर दी।
