– दी चेतावनी, शहर का रूप-रंग बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरतेंगे
जैसलमेर, ।शहर में पूर्व में नगर परिषद् द्वारा समझाईश व अपील के उपरान्त स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालो के खिलाफ की कार्यवाही नगर परिषद् आयुक्त फतेहसिंह मीणा के नेतृत्व मे अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा एवं गठित अतिक्रमण टीम द्वारा दुकानदारों, व्यापारियों, मालिकों के अतिक्रमणों एवं बदरंग करने वाली सामग्री को हटाया गया।
नगर परिषद आयुक्त के नेतृत्व में सोमवार चुंगीनाका बाडमेर रोड से गडीसर सर्किल के आस-पास क्षेत्रा गडीसर प्रोल होते हुए रतन मेडिकल तक इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया व फ्लेक्स, होर्डिंग, बैनर आदि को हटाया गया तथा उक्त सामान जब्त किया जाकर संबंधित को पाबंद किया गया।
कार्यवाही के दौरान आयुक्त मीणा ने नगर के आमजन, व्यापारियों तथा दुकानदारों आदि को हिदायत दी कि शहर को बदरंग करने वाली सामग्री को तुरंत हटा लें एवं अपनी दुकान, मकान, प्रतिष्ठान को जैसलमेर शैली में ही बनवायें या लेखन करवायें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नगर परिषद् का यह अभियान आगामी दिनों मे भी जारी रहेगा।