– जरूरतमंद परिवारों को वितरण की जाएगी खाद्य सामग्री

बीकानेर, (कविता कंवर राठौड़ ) शिक्षक संघ एलिमेंट्री सैकंडरी टीचर एसोसियशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया की वैश्विक महामारी के इस भयावह दौर में संघ से जुड़े चुरु जिले के शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी के नेतृत्व में “मिशन मानवता” अभियान के तहत आर्थिक सहयोग जुटाकर गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए 200 खाद्यान सामग्री किट(आटा,दाल,नमक,तेल,मिर्च,धनिया, हल्दी) क्रय कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लालचन्द वर्मा व सीबीईओ बीदासर गुरुदयालसिंह टाक के सानिध्य में जिला कलक्टर को सौंपे । इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी व जिला मंत्री सुनिल बेरासर ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना की मार गरीब,असहाय व्यक्तियों व बेजुबान पशु-पक्षियों पर पड़ रही है।

बेसहारा लोग भारी मुसीबतों से जूझ रहे हैं। ये लोग अपना राशन-पानी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मजबूर, लाचार और बेबसी के इस भयावह मंजर में संगठन द्वारा आर्थिक सहयोग जुटाकर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट वितरण करने का कार्य सच्ची मानवता है। प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि शिक्षक समुदाय इस महामारी के दौर में शुरू से ही “फ्रंट लाईन वर्कर” के रूप में सेवाएं दे रहा है। जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री पंहुचाकर सच्ची मानवता का परिचय दिया है। उन्होंने इस मुहिम में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों का संघ की तरफ से आभार जताया है।
इस अवसर पर रेसटा के बहादुर सिंह मीणा,मुरारीलाल मीणा, मोहनलाल, हेमराज रामहरि मीणा,बत्तीलाल मीना सुनील बेरासर,उम्मेद खान,संदीप ओला,पवन आलडिया,सेवानंद चौहान,अरुण कुमार, रवि सैनी, नरेश पूनिया आदि पदाधिकारी मौजुद रहे।