– संत पदमाराम जी कुलरिया की प्रेरणा से तीनो पुत्रो द्वारा कार्य होगा सम्पादित
बीकानेर।बीकानेर जिले की नोखा तहसील के मुलवास ( सीलवा) गांव के गौ सेवी संत पदमारामजी कुलरिया की प्रेरणा से राजस्थान मे घर घर बच्चो को शिक्षा दिलाने का जो सपना था वो आज पूर्ण सुनियोजित तरीके से ” बेटी पढाओ बेटी बचाओ” हर आगन मे हो शिक्षा की रोशनी जिसकी अलख कानाराम, शंकर धर्म जी कुलरिया द्वारा पूरे प्रदेश मे
गौ सेवी संत पदमाराम जी कुलरिया (सुथार) ट्रस्ट के माध्यम से एक MOU हुआ जिसमें राजस्थान की सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के छात्रों को इंग्लिश मीडियम शिक्षा प्रदान की जाएगी।जिसका सम्पूर्ण खर्च गौ सेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया के तीनों सुपुत्रों कानारामजी, शंकरजी, धर्म जी कुलरिया द्वारा वहन किया जाएगा
यह कार्यक्रम YouTube चैनल E-कक्षा व मिशन ज्ञान एप पर प्रसारित होगा।यह कार्यक्रम 20 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में शुरू किया जाएगा। इस महामारी के समय इस प्रकार शिक्षा का दान करना सराहनीय है
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक IAS सौरभ स्वामी , श्री शंकर कुलरिया , अतिरिक्त निदेशक दिलीप परिहार, पुखराज कुलरिया,नरेश कुलरिया, जीनेन्द्र सोनी( मिशन ज्ञान) द्वारका प्रसाद सुथार ( व्याख्याता) श्री मानक सुथार ( PTI) आदि उपस्थित रहे।