बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस ) एसपी योगेश यादव के निर्देशन में बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जंहा बीते सप्ताह गंगाशहर थाना क्षेत्र में शिव वैली स्थित अमेजन कुरियर कंपनी में हुई लूट में शामिल 6 बदमाशो को बीकानेर पुलिस ने दबोच लिया है जंहा इन 6 बदमाशो को बीकानेर लाया गया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार इन 6 बदमाशों में इस डैकेती का मास्टरमाइंड मदन और अशोक जसरासर व इनके साथ चौधरी काॅलोनी निवासी दिनेश ज्याणी, हेतराम तर्ड सहित दो अन्य युवक शामिल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आ रहा है कि गंगाशहर में हुई लूट-पाट के अलावा एक और लूट-पाट की घटना को भी कबूल किया बताया जा रहा है। हालांकि मामले के खुलासे के लिए गंगाशहर थाना में दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीणने मीडिया के सामने मामले का खुलासा करेंगे । इस कार्रवाई को एसपी योगेश यादव के निर्देशन में टीम ने सीओ पवन भादौरिया, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान सिंह, हैंड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल योगेन्द्र सहित DST टीम ने अंजाम दिया है इन सभी की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You missed