बीकानेर। लॉक डाउन समाप्ति की ओर है, लेकिन सेवा का जज्बा परवान पर है। संक्रमण के इस काल में लॉकडाउन के चलते 16 दिनों से लगातार शिवसैनिक जरुरतमंदों को भोजन वितरित कर रहे हैं।

शिव सेना व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संजय बोथरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोनों समय सुबह व शाम को भोजन वितरण के साथ-साथ सेनेटाइजर व मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष बोथरा ने बताया कि गुरुवार को विशेषतौर पर पशुओं के लिए खाना व पक्षियों के लिए चुग्गा डाला गया।

शिवसेना जिला अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने बताया कि शिवसेना द्वारा जरुरतमंदों के साथ-साथ कोरोना योद्धा के रूप में खड़े पुलिस कर्मी, चिकित्सा कर्मी आदि को भी मास्क, सेनेटाइजर व अल्पाहार देकर सेवा कार्यों में सहयोग दिया जा रहा है। चौधरी ने बताया कि इस दौरान मेहुल सिंह टाक इंद्रचन्द बैद, महेन्द्र बैद, अरिहन्त नाहटा, किशोर शर्मा, मूलचंद रामावत व रिषभ रांका आदि सेवा कार्यों में शामिल रहे।