अजमेर। इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स द्वारा श्याम ए गज़ल में खूबसूरत स्वर लहरियों का कार्यक्रम जीत सान्नंद संपन्न हुआ । संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी के निवास में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अजीत भटनागर और सदस्यों ने विजय कुमार शर्मा को सामाजिक और पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अभिनंदन पत्र, बुके देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ सतीश शर्मा तेरे आने की खबर महके, लता लख्यानी कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता । डॉ लाल थदानी क्यों जिंदगी की राह में मजबूर हो चले। डॉ दीपा थदानी सीनियर प्रोफेसर जेएलएन मेडीकल कॉलेज जब दीप जले आना,रजनीश रोहिला और राकेश गौड़ चांदी जैसा रंग है तेरा, जैकलीन तुमको देखा तो यह ख्याल आया और अनूप गौड़ के साथ किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है, गोपेंद्र सिंह राठौड़ करोगे याद तो याद बहुत आएगी, फिर वही शाम वही गम, लता शर्मा तुमको देखा तो यह ख्याल आया, कुमकुम जैन आंसू समझ कर क्यों आंख से मुझे गिरा दिया सुनाकर सबका दिल जीता । नायरा थदानी, मिराया और सरला शर्मा ने सबकी अगुवानी की ।