– टोंक रोड़ पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, होगी विशाल सभा एवं सामूहिक गोठ

जयपुर। अग्रवाल समाज के प्रथम पूज्य श्री अग्रसेन महाराज की जन्मजयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सेवा समिति, टोंक रोड़ द्वारा तीन दिवसीय महाआयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुवात त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक केंद्र पर शुक्रवार को बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं डांस प्रतियोगिता के साथ प्रारंभ हुई थी जिसमें समाज के 10 वर्ष तक के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि उपस्थित रहे थे।

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंघल और पूर्व महामंत्री मुकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे से शहीद मेजर योगेश अग्रवाल स्मृति खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बालक और बालिकाओं के लिए रस्सी कूद प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जिसमें एक चरण में कक्षा 5 तक के बच्चों को शामिल किया गया और दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शामिल किया गया। इसके बाद 50 मी. और 100 मी. की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसके उपरांत म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रातः 10 बजे से शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो दोपहर 1 बजे तक संचालित हुई, शैक्षणिक प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कर समाज के मंच से बच्चों को जोड़ा गया और समाज के संस्कारों से जोड़ने का प्रयास किया गया। दोपहर 1 बजे से महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि समाजसेविका शकुंतला अग्रवाल रही। इस सम्मेलन के दौरान रंगोली – मांडला प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, परिंडा सजावट, लक्ष्मी पूजन सजावट, हेयर स्टाइल, लाइट मेकअप, फ्लावर मेकिंग, महिला युगल नृत्य एवं म्यूजिकल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन किए गए जिसमें टोंक रोड अग्रवाल समाज के हजारों लोग शामिल हुए।
प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल महाराज अग्रसेन जयंती का मुख्य आयोजन रविवार को प्रातः 6 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा, जिसकी शुरुवात टेलीफोन कॉलोनी, शिव मंदिर, टोंक फाटक से प्रारंभ होगी जो बरकत नगर, महेश नगर होते हुए श्री अग्रसेन भवन, बैंक कॉलोनी पहुंचेगी जहां पर प्रातः 8.30 बजे समिति अध्यक्ष आरडी गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र पर प्रातः 11 बजे से अतिथियों और कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रवज्जलन किया जाएगा। अग्रवाल सेवा समिति द्वारा अतिथियों, वृद्धजन एवं मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। रविवार को आयोजित मुख्य आयोजन में मुख्य अतिथि अशोक सिंघल, विधायक कालीचरण सर्राफ विशिष्ठ अतिथि पवन गोयल (सफारी), ओमप्रकाश गुप्ता, एडवोकेट जीडी बंसल, पूर्व आरएएस आरएस गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता और रामलाल अग्रवाल, संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू सहित जयपुर एवं टोंक रोड़ के समाजसेवी एवं हजारों समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। समारोह के अंत में सभी समाज बंधुओ को सामूहिक गोठ का आयोजन होगा, इसके पश्चात जयपुर अग्रवाल समाज समिति, कटला द्वारा आयोजित शहर की विशाल शोभायात्रा सायं 5 बजे सभी समाज बंधु चांदपोल पहुंचकर भाग लेंगे। टोंक रोड़ अग्रवाल समाज सेवा समिति का यह चालीसवां वर्ष है, 40 वर्षों से निरंतर महाराज अग्रसेन जयंती पर समिति लगातार आयोजन करती आ रही है। जो टोंक रोड़ समिति विशेष एवं प्रमुख उपलब्धि जिसके माध्यम से अग्र बंधुओ को एकजुटता की डोर से बांधकर रखने में सफल हो रहे है। आगे भी इसी तरह आयोजन संचालित किए जायेगे।