बीकानेर। श्री पीपा क्षत्रिय समाज का छठा सामुहिक विवाह देवउठनी एकादशी 4 नवंबर शुक्रवार को बीकानेर में आयोजित होगा। अध्यक्ष श्री भंवरलाल बडगूजर ने बताया श्री पीपा क्षत्रिय विवाह समिति बीकानेर व श्री पीपा क्षत्रिय ट्रस्ट गंगाशहर सयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए 15 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी पंजीयन की अन्तिम तिथि तिथि 8 अक्टूबर तक रहेगी। समिति द्वारा वर और वधू पक्ष से पंजीयन शुल्क 15000/ रु की राशि रखी गई है। ज्योर्तिबा फुले संस्थान और ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय परिसर गंगा शहर पर अयोजन 4 नवंबर को सुबह से शाम तक होगा।