बीकानेर । श्री श्री 1008 गुरुदेव सालमनाथ जी महाराज के परम शिष्य श्री शिव मुनिनाथ जी महाराज के 27 वी बरसी पर परमभक्त ब्रह्मलीन-संतश्री दुलाराम जी कुलरिया व गौसेवी पदमाराम जी कुलरिया के अनुज श्री उगमाराम , श्री देवकिशन , श्री मघाराम व संतजी के सुपुत्र श्री नरसी कुलरिया व धर्मचन्द , लालचंद , प्रेम , जय, सुरेश- कुलरिया परिवार मुलवास सीलवा व परम भक्तों द्वारा गुरुमहाराज जी के समाधि स्थलों पर पूजा अर्चना कर संतजनों को भोजन प्रसाद करवाकर गुरुदक्षिणा देकर सभी ने आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर संगीत सम्राट शिवजी, बद्री जी सुथार ने संत वाणी भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।

You missed