– अयोध्‍या राम मंदिर ट्रस्‍ट ‘घोटाले’ पर बोले राहुल और प्रियंका गांधी !

नई दिल्ली, ( ओम एक्सप्रेस )। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के लिए जमीन की खरीदारी में भ्रष्टाचार की खबरों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने इस कथित घोटाले को अधर्म बताया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि “श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं- उनके नाम पर धोखा अधर्म है! अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने हैशटैग राम-मंदिर-घोटाला भी लिखा है।
इसके अलावा कांग्रेस ने श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट से संबंधित जमीन सौदे में लगे भ्रष्‍टाचार के आरोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है। पार्टी के वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी को इस ‘घोटाले’ पर जवाब देनेा चाहिए। इतना ही नहीं सुरजेवाला ने ये भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इसकी जांच होनी चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उच्चतम न्यायालय यह से आग्रह भी किया कि वह मंदिर निर्माण के चंदे के रूप में प्राप्त राशि व खर्च का न्यायालय के तत्वाधान में ऑडिट करवाए तथा चंदे से खरीदी गई सारी जमीन की कीमत को लेकर भी जांच करे।

श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं -उनके नाम पर धोखा अधर्म है !

प्रियंका गांधी ने कहा- आस्‍था का अपमान वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे आस्‍था का अपमान बताया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा ‘करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है।’