

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़ा सार्दुल ब्रांच नहर में कूद गया। प्रेमी का शव बुधवार को बरामद हो गया है, जबकि प्रेमिका की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को सार्दुल नहर के किनारे आरडी 84 के पास बाइक नम्बर आरजे 31 एसपी 1516 खड़ी मिली। उसके पास ही मोबाइल फोन, जूते, महिला की चप्पल, दुपट्टा और पायजेब मिली। इस पर किसी के नहर में गिरने की आशंका जताई गई और संगरिया पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक युवक की पहचान संगरिया के वार्ड 34 निवासी नरेन्द्र (20) पुत्र प्रताप सिंह मेघवाल के रुप में हुई है। मौके पर मिली चप्पलों, दुपट्टे और पायजेब के आधार पर महिला के वार्ड 34 की निवासी होने की बात सामने आई है। युवक अविवाहित था जबकि महिला 2 बच्चों की मां है। बुधवार को गोताखोरों की मदद से युवक नरेन्द्र का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि गोताखोर महिला की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर संगरिया सीएचसी के मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।