– भामाशाह भंवर, नरसी, पुनम, कुलरिया अपने प्रवासी भाइयों का आभार एवं अभिनंदन करने आए नोखा रेलवे स्टेशन


बीकानेर।लॉकडाउन के बाद पहली बार नोखा रेलवे-स्टेशन पर शनिवार को किसी रंगारंग महोत्सव के आयोजन जैसी रौनक देखने को मिली… रंग बिरंगे शामियाने… ठंडा ठंडा मिनरल वाटर.. कचौरी-समोसा का नाश्ता.. गर्मागर्म चाय-दूध… सब्जी-पूड़ी… आदि सब की मनुहार करते सेवादार…ओर ये सब निःशुल्क.. ।
मौका था मुंबई प्रवासियों को नोखा लेकर आई स्पेशल ट्रेन के आगमन का… बहुत ही लम्बे समय से प्रतीक्षारत इस ट्रेन ओर ट्रैन के यात्रियों की आवभगत देखने योग्य थी… ओर इन सबसे बड़ी देखने योग्य बात थी इन प्रवासियों की आंखों में घरवापसी की खुशी जी चमक…
मुम्बई प्रवासी नोखा संभाग के सुथार-समाज के भामाशाह भंवर – नरसी – पुनम – कुलरिया के सामुहिक एंव अथक प्रयासों के फलस्वरूप इस स्पेशल ट्रेन को मंजूरी मिली थी जोकि पूर्णत निःशुल्क थी।


इस ट्रेन को लेकर उत्साह और आशा की ज्योति इतनी दैदीप्यमान थी कि ट्रैन में ना केवल नोखा बल्कि बीकानेर नागौर से लेकर रानी-फालना तक के प्रवासी यात्रा कर नोखा पहुंचे जिन्हें उचित कार्यवाही के बाद बसों से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।


भामाशाह भंवर नरसी पुनम कुलरिया एवं नोखा विधायक अपनी टीम सहित.. पालिका चेयरमैन ओर EO पूरे पालिका प्रशासन और सफाई कर्मचारियों सहित.. SDM पूरी पंचायत समिति टीम सहित, CO ओर CI मय पुलिश जाब्ता… मेडिकल एंव नर्सिंग स्टॉफ.. पत्रकार समुदाय… जनसेवा टीम के योद्धा सहित जनसेवक भी इन प्रवासियों की स्क्रीनिंग, सेनेटराईसिंग, कागजी कार्यवाही से लेकर बसों के माध्यम से गंतव्य स्थान तक छोड़ने में लगे रहे । देर रात तक नोखा पहुचे मुम्बई यात्रियों को उनके उनके क्षेत्र में पहुँचाया गया।रविवार सुबह तक सभी अपनी अपनी जगह सुरक्षित पहुंच गए है।
