जयपुर। देशभर में जैन संतों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, सड़क दुर्घटना में मृत्यु सहित कर्नाटक में हुई दिगंबर जैन संत आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या से आहत जैन समाज ने गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर जैन समाज से कार्य बहिष्कार की अपील की है। जैन बंधुओं से 20 जुलाई को व्यापार, ऑफिस, दुकान और नौकरी से अवकाश रख केंद्र सहित सभी राज्यों की सरकारों से संतों और मंदिरों में सुरक्षा की मांग रखने की अपील की गई है।

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की अभी हाल ही में कर्नाटक में जैनाचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या की गई जिससे सकल जैन समाज बहुत आहत हुआ है, कुछ वर्षो पूर्व मध्य प्रदेश में भी एक जैन संत की हत्या की गई थी, इसके अतिरिक्त गुजरात के गिरनार पर्वत पर भी कुछ वर्षो पूर्व कातिलाना हमला हुआ था, जिसमें मुनि प्रार्थना सागर महाराज गंभीर रूप से घायल हुए थे, इस मामलों पर आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। पद विहार करने के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, यूपी सहित विभिन्न राज्यों में दिगंबर और श्वेतांबर जैन संतों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही है जिस पर सरकारें गंभीरता नही दिखा रही है। देशभर के जैन मंदिरों में लगातार चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है, जैन तीर्थ स्थलों पर कब्जे किए जा रहे है किंतु कोई भी सरकार जैन समाज और जैन संतों के प्रति कोई सकारात्मक रुख नही अपना रही है, जिससे सकल जैन समाज काफी आहत हो रहा है। इस घटनाओं से जैन समाज के बंधुओ की आस्था को गंभीरता से ठेस पहुंचाई जा रही है किंतु शासन और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है केवल जैन समाज की आस्था से हो रहे खिलवाड़ का तमाशा देख रहा है।

अभिषेक जैन ने कहा की 20 जुलाई को सकल जैन समाज एकजुट होकर संपूर्ण जैन समाज के संतो और मंदिरों में सुरक्षा की मांग को लेकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगा और नोकरीपेशा छुट्टी रखकर केंद्र सहित सभी राज्यों की सरकारों से मंदिरों और संतों की सुरक्षा को लेकर विशेष कानून बनाने की मांग करेगा।