

बीकानेर। गंगाशहर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम में आयोजित श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण आयोजन की पूर्णाहुति मंगलवार को हो गई थी। बुधवार को परम पूज्य गुरुदेव श्री रामदासजी महाराज व महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज के साथ अनेक संतों ने श्रीकोलायत में भगवान कपिल मुनि के दर्शन किए तथा सरोवर में पूर्णाहुति सामग्री प्रवाहित की। श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि पुष्पांजलि व व विशेष पूजन भी किया गया। इसके बाद कोडमदेसर धाम में बाबा भैरुनाथ को धोक लगाकर विश्व कल्याण की अरदास की गई।
