बीकानेर में डूडी पेट्रोल पम्प के सामने सोमवार रात को हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बंग्लानगर हाल सुन्दर विहार कॉलोनी निवासी सुभाष कूकणा पुत्र शंकरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई प्रकाश कूकणा व सहीराम सब्जी मंडी के सामने सब्जी के दुकान करते है। बीती रात तकरीबन नौ-साढ़ नौ बजे दुकान बंद करने के बाद ये दोनों मोटर साइकिल पर अपने घर लौट रहे थे। डूडी पेट्रोल पम्प के सामने बोलेरो गाड़ी ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे ये दोनों उछलकर दूर जा गिरे। इससे प्रकाश कूकणा के गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी मौत हो गई। जबकि घायल सहीराम का ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है।

You missed